मुंबई: दिलजीत दोसांझ अभिनीत 'अर्जुन पटियाला' अब 19 जुलाई को रिलीज होगी. पहले ये फिल्म तीन मई को सिनेमा घरों में दस्तक देनी वाली थी. टी-सीरीज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को भूषण कुमार और दिनेश विजान ने को-प्रोड्यूस किया है.

कुमार ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अर्जुन पटियाला 19 जुलाई को रिलीज होगी."

फिल्म की रिलीज की तारीख बदलने के पीछे के कारण अभी अज्ञात हैं.

रोहित जुगराज निर्देशित इस फिल्म में वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में दिलजीत और वरुण पुलिस अधिकारियों के रूप में दिखाई देंगे.

फिल्म की टक्कर सनी देओल द्वारा निर्देशित 'पल पल दिल के पास' से होगी. इस फिल्म के साथ सनी के बेटे करण देओल बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं.